अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      इसलामपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 25 सितम्बर से शुरु होगा यहाँ नामांकन

      इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड में होने वाली पंचायत स्तरीय चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकरी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियो की नामाकंन के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है।

      उन्होंने बताया कि यहाँ 25 सितम्बर से प्रत्याशियों का नामाकंन शुरु हो जाएगा। इसे लेकर 20 सेक्टर मजिस्टेट, 7 दंडाधिकारी के अलावे कर्मीगण मौजुद रहेंगे और 8 स्टॉल लगाए जाएंगे। ताकि प्रत्याशियों को नामाकंन करवाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

      उन्होने बताया कि यहाँ 279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 245 अतिसंवेदनशील तथा 34 संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रो पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और इवीएम मशीन रखने के लिए सुभाष हाई स्कूल को सेंटर बनाया गया है।

      सीओ अनुज कुमार ने कहा कि आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों को वख्शा नहीं जायेगा। नामाकंन स्थल से 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागु रहेगा। वैंड बाजा बजाने वालों पर प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही आकर शांतिपूर्ण तरीके से नामाकंन करवा सकते है।

      भीड़ पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। दागियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन द्घारा कड़े कदम उठाया गए हैं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर गजेंद्र प्रसाद के द्घारा चुनाव को लेकर लोगो को ट्रेनिंग दिया गया है। इस मौके पर डीसीएलआर नृत्यानंद प्रसाद समेत अन्य अधिकारी-कर्मी मौजूद थे।

       

      शहीद प्रमोद एचपी गैस एजेंसी वाहन चालक से इस माह दूसरी बार दिनदहाड़े लूट
      विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल
      आर्दश आचार संहिता उल्लघंन करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा
      जेई ने बिजली चोरी करते 14 लोगों को पकड़ा, थाना में एफआईआर दर्ज
      नगरनौसा प्रखंड में आज अंतिम दिन इन 107 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!