इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। चालू सितंबर माह के दौरान शहीद प्रमोद एचपी गैस एजेंसी के वाहन के चालक से दूसरी बार छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है।
संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि रसोई गैस औंगारी से पहुंचाकर इसलामपुर गोदाम वापस लौट रहा था कि बिना नम्वर की एक बाइक पर सवार तीन वदमाशों ने गोम्हर मोड़ के पास पिस्तौल का भय दिखाकर चालक मनीष कुमार से दिनदहाड़े 48 हजार रुपए नगद लूटकर चलते बने।
उन्होने बताया कि इसकी सूचना स्थानी थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसके पूर्व भी बदमाशों ने विगत 4 सितंबर को इसलामपुर थाना के सेख्ली गांव के पास हथियार के बल पर इसी गैस एजेंसी वाहन के चालक से 22 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट लिए थे।
एजेंसी संचालक ने बताया कि इस क्षेत्र में वदमाशों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उनमें पुलिस-प्रशासन के डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। दिनदहाड़े लूल की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। समूचे ईलाके में भय और अशांति का महौल कायम है।
विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल
आर्दश आचार संहिता उल्लघंन करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा
जेई ने बिजली चोरी करते 14 लोगों को पकड़ा, थाना में एफआईआर दर्ज
नगरनौसा प्रखंड में आज अंतिम दिन इन 107 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
चंडी में पंचायत चुनाव की रौनक बने पति-पत्नी फिर मैदान में, जिपस की कुर्सी बचाने के साथ मुखिया सीट वापसी की चुनौती