Protest against online attendance: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Protest against online attendance: नालंदा जिले के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत एनएचएम कर्मियों का ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में कार्यों का बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन जारी है।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार कर्मियों के हित ऑनलाइन हाजिरी बनाने से संबंधित आदेश को अविलंब निरस्त करे। उधर हरनौत में कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला भी दहन किया।
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की राज्य सचिव मंडल की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार दस सूत्री मांगों को लेकर जिलान्तर्गत एनएचएम कर्मियो ने अपने अपने प्रखंडों, सिविल सर्जन कार्यालय तथा जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष सभी सरकारी कार्यो का बहिष्कार कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा स्मार्टफोन के माध्यम से एफआरएएस विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश जारी किया गया है। जिसका संघ विरोध कर रहा है।
संघ की मांग है कि समान काम का समान वेतन दिया जाय, संविदागत कर्मियो को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय, एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश निरस्त किया जाय, बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाय।
इस आंदोलन में मुख्य रुप से रितेश कुमार, सनोज कुमार, पुखराज, कुमार पियूष, अनामिका, नीतू मिश्रा, विमल सिंह, रामनिवास, नीतिन पांडे, लिपेन्द्र कुमार, मधु सिंहा, अभिनव कुमार नीरज राज, गुलशन कुमारी, वर्षा कुमारी, मधु सिंहा आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री
- Big action: नालंदा सिविल सर्जन के निरीक्षण में 2 चिकित्सक समेत 4 कर्मी नपे
- Biharsharif Civil Surgeon Office: 12 साल से फर्जी अनुकंपा पर बहाल है यह लिपिक
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Big action by Nalanda Civil Surgeon: 3 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक









