अन्य
    Tuesday, November 11, 2025
    अन्य
      Homeआवागमनराजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन: विजवनपर क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास
      - Advertisment -

      राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन: विजवनपर क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण) भारतीय रेलवे मंत्रालय ने  राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन विजवनपर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर लगभग 9.99 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिससे स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

      विजवनपर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था। राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन पर राष्ट्रीय राजमार्ग-20 के रजौली-बख्तियारपुर खंड के निकट एलसी-41 एसपीएल पर लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) निर्माण की मांग रेल मंत्रालय से की गई थी। इस मांग को प्रधानमंत्री कार्यालय की अनुशंसा पर स्वीकृति मिली है।

      स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप ऊपरी पुल के निर्माण के बाद, पावापुरी रोड स्टेशन के निकट रेलवे गुमटी को रेल प्रशासन ने बंद कर दिया था।

      इससे लगभग 100 वर्ष पुराना रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विजवनपर गांव चार हिस्सों में बंट गया। इससे देवधा, तुंगी और विजवनपर के निवासियों को बाजार आने-जाने के लिए लगभग पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी।

      इसके अलावा पहड़पुरा, पुलिस लाइन, राणाविघा, सिपाह, और देवीसराय जैसे गांवों के लोगों को भी पावापुरी रोड स्टेशन तक पहुंचने में भारी असुविधा हो रही थी।

      इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने विरोध स्वरूप सभी आगामी चुनावों में वोट बहिष्कार का निर्णय भी लिया था।

      साथ ही इस मुद्दे पर पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसकी प्रतियां स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजी गईं।

      लंबे संघर्ष के बाद रेल मंत्रालय ने अंडरपास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अंडरपास के निर्माण से न केवल उनकी दैनिक यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज होगा।

      RELATED ARTICLES

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments

      - Advertisment -