बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बासवन बिगहा गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद का छोटा पुत्र श्रीकांत कुमार उर्फ संचू रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि संचू बीते 3 अक्टूबर को अपने घर से बिहारशरीफ के लिए निकला था। बिहारशरीफ डेरा पहुंचने के उपरांत उसने अपने पत्नी से यह कहकर निकला था कि वह पटना जा रहा है।
लेकिन पटना भी शायद नहीं पहुंच पाया है। तबसे परिवार के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। और परिचितों व परिजनों से पुछताछ शुरू की, लेकिन संचू का अब तक कहीं पता नहीं चल पाया है। जिससे परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते हैं कि 32 वर्षीय श्रीकांत उर्फ संचू में कोई अवगुण भी नहीं है। सीधा-साधा बेटा के लापता होने से परिवार के साथ आस पास के लोग भी चिंतित हैं।
परिजनों ने लोगों से संचू के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मोबाइल नंबर 7091826390 पर सूचित करने का आग्रह की है। संचू के लापता होने की सूचना बेन पुलिस को दे दी गई है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bNTNdrmsgGc[/embedyt]
- अज्ञात अपराधियों की गोली से जख्मी प्रधानाध्यापक की पीएमसीएच में मौत
- नगरनौसा प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में छाया कम राशन और रसीद नहीं देने का मामला
- विधायक के प्रयास से खुदागंज को मिला बड़ा तोफा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ स्वीकृत
- नगरनौसा कार्यालय में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया अंचल अमीन
- सांसद ने दो सामुदायिक भवन और एक छठ घाट सीढ़ी का किया उद्घाटन