एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। बहुत लम्बे अरसे के बाद इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रौशन के अथक प्रयास से इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली है।
इस स्वीकृति मिलने के बाद विधायक ने स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि इस कार्य का शुभारंभ दशहरा के प्रथम दिन 15 अक्टूबर दिन रविवार को समय 2 बजे कराया जाएगा।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अतिरिक्त प्रथमिक स्वस्थ्य केन्द्र के स्वीकृति देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूरा हो जाने के बाद इसे स्थानीय लोगों को सौंप दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के पश्चात आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राजद विधायक राकेश कुमार रोशन के द्वारा हमेशा जनता दरबार में कई प्रकार की समस्याओं को सुना जाता है। उसी जनता दरबार में इस समस्या को भी उठाया गया था। जिसे विधायक में समय रहते पूरा कर दिया।
- नगरनौसा कार्यालय में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया अंचल अमीन
- सांसद ने दो सामुदायिक भवन और एक छठ घाट सीढ़ी का किया उद्घाटन
- समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयुक्त ने चंडी सीओ को दिया 25 हजार रुपए का अर्थदंड
- कार्यपालक अभियंता ने इस्लामपुर विधायक द्वारा पथ निर्माण में लूट के आरोपों को नकारा, कहा…
- महादलित टोला में पीसीसी और नाली का उद्घाटन, बोली जिप सदस्य- इन गांवों के विकास एक करोड़ स्वीकृत