अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      सरमेराः नदी में डूबने से 4 बहनों की मौत, अवैध बालू उत्खनन ने ली जान

      * चारों आपस में चचेरी बहनें * * एक-दूसरे को बचाने में गई जान * * बालू के अवैध खनन के कारण बने मुल कारण * * पुलिस मौके पर पहुंची * * स्वजन मुआवजे को अड़े * * उठने नहीं दे रहे शव*

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत धनावां काजीचक गांव में धनायन नदी में स्नान के दौरान चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। चारों बच्चियां एक-दूसरे की चचेरी बहनें थी और अपने सगे भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं।

      4 friends in Nalanda and 4 friends in Begusarai drowned in the river together there was uproar due to deathखबरों के मुताबिक चारों एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में डूब गईं। चारों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। उनके शव नदी किनारे रखे गए हैं।

      ग्रामीण मौके पर ही मुआवजे की मांग पर अड़े हैं और पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मची है।

      ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बालू खनन के कारण नदी में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बीते दिनों लगातार बारिश के कारण नदी पानी से लबालब है। गड्ढे भी पानी से भर गए हैं। ऐसे में गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

      चारों बच्चियां भी तैरते हुए ऐसे ही एक गड्ढे तक पहुंच गईं। एक को डूबते देख तीनों बचाने को आगे बढ़ीं परंतु एक-एक कर चारों डूब गईं। नदी की किनारे रहे लोग जब तक चारों को पानी से बाहर निकालते, उनकी मौत हो चुकी थी।

      मृतकों में सीता कुमारी (12 वर्ष) पिता जर्नादन रविदास, सोनम कुमारी (13 वर्ष) पिता नवल मोची, राखी कुमारी (11 वर्ष) पिता शिवपूजन रविदास तथा सरिता कुमारी (11 वर्ष) पिता कृष्ण मोची शामिल हैं।

       

      ओबीसी कोटा से डीएसपी बनी श्वेता का गांव वासियों ने यूं किया स्वागत

      अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार

      जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !

      यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट

      नगरनौसा प्रखंड में कुल 13 पंसस में 9 ने गवांई कुर्सी, मात्र 4 की बची लाज

      5 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!