नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री के गृह नालंदा जिला अंतर्गत करायपरसुराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहौदी बिगहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न कुमार ने बीपीएससी शिक्षिका को पीट दिया। जिससे शिक्षिका फातिमा का सर फट गया। जिसे बीआरपी वीरेंद्र प्रसाद ने उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।
शिक्षिका ने बताया कि सोमवार सुबह 8:30 बजे विद्यालय प्रांगण में मोबाइल में कुछ देख रही थी। इतने में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि फोटो खिंचती हो? इससे इनकार किया उन्होंने मोबाइल छीन लिया और सर पर वार कर दिया। जख्मी होने के बाद विद्यालय से जाने लगी तो वे हाथ पकड़कर एक कमरे में ले गए और गाली-गलौज की।
शिक्षिका ने बताया कि फोन से घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस विद्यालय पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने के आधे घंटे पहले प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल से निकल गए। इससे पूर्व भी प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है।
इस संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका ने प्रभारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।