परवलपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के परवलपुर बाजार स्थित डाक बंगला मैदान में 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उद्घाटन किया गया था, लेकिन शुभारंभ के 9 माह बाद भी यहां आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं शुरु नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू होते ही उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बावजूद यहां अब तक कोई इलाज सेवा शुरु नहीं हो सका है।
बता दें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करीब सात करोड़ रुपये की लागत से किया गया था और यह दो वर्षों के भीतर बनकर तैयार हो गया था। उद्घाटन के समय लोगों ने ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, इमरजेंसी सेवाएं, ओपीडी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की उम्मीद जताई थी।
ग्रामीणों के अनुसार इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत नहीं हो पाई है।
वहीं अस्पताल कर्मियों का कहना है कि यहां प्रमुख समस्या बिजली की है, जिसके कारण कोई भी सेवा शुरू नहीं हो सकी हैं। फिलहाल पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में इस्तेमाल हो रहे जेनरेटर को सीएचसी में स्थानांतरित किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएगी।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय