“फिलहाल बेन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच स्कूली शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है…
इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। एक सरकारी विद्यालय में शिक्षकों के बीच गंभीर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ, प्रखंड-बेन, जिला नालंदा में प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद द्वारा थाने में दी गई शिकायत के अनुसार पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह ने अचानक उन पर और अन्य शिक्षकों पर हमला किया।
घटना 23 दिसंबर 2024 को चेतना सत्र समाप्त होने के बाद की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे पठन-पाठन की तैयारी कर रहे थे। तभी जितेंद्र कुमार सिंह ने गाली-गलौज करते हुए उन पर मुक्के से हमला कर दिया। बचाने आए सहायक शिक्षक रंजीत पासवान को भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई।
इस दौरान सहायक शिक्षिका निभा कुमारी बीच-बचाव के लिए आईं तो उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया और गले से एक भर का सोने का चेन छीनने का आरोप भी लगाया गया है।
शिकायत में यह भी बताया गया कि अन्य सहायक शिक्षक मो. नेहाल और मो. वाहिद हुसैन ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन उन्हें भी गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ा।
प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि जितेंद्र कुमार सिंह पहले भी विद्यालय में इस तरह की हरकतें करते रहे हैं। वे न केवल गाली-गलौज करते हैं, बल्कि विद्यालय में पढ़ाई से भी बचते हैं और शिक्षकों पर धौंस जमाते हैं।
पीड़ित शिक्षकों ने किसी तरह जान बचाकर बेन थाना पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी दी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों और स्वयं की जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। नीचे देखें मारपीट के तीन वायरल वीडियो…
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां
- आंगनबाड़ी की MDM से बच्ची की मौत, जुड़वा भाई गंभीर, 33 बच्चों ने खाया खाना
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल