अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      151 कलश के साथ निकाला गया शोभा यात्रा भक्तिमय हुआ वातावरण

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के अमनावा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से देवी स्थान के पास अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व 151 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया।

      Shobha Yatra taken out with 151 urns devotional atmosphere 1

      ग्रामीण प्रदीप कुमार उर्फ छोटू विकास मालाकार ने बताया कि इसलामपुर वुद्घदेवनगर सूर्य सरोवर के पास कलश में जलभरी कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा अमनावा गांव के देवी स्थान पहुंचा। जहां पर कलश को रख दिया गया। इसके बाद विधिवत रूप से 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। समापन के वाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

      इसे सफल बनाने में ईश्वर मालाकार, मिथलेश मालाकार, अरविंद मालाकार, राजवल्लव यादव, चंद्रदीप माला, सोनू कुमार, सुवेलाल मालाकार, डीकी मालाकार, गुडू मालाकार, आदि ग्रामीण जुटे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!