बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीते दिन हुई बारिश से गर्मी से राहत तो जरूर मिली लेकिन स्मार्ट सिटी की हकीकत बयां करते हुए बिहारशऱीफ नगर निगम के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। मामूली बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर के भराव मोड़, टेलिफोन एक्सचेंज मोड़, धनेश्वरघाट, खंदकपर, रांची रोड, रामचन्द्रपुर समेत अन्य इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई।
इससे राहगीरों को खूब परेशानी हुई। कुछ स्थानों बच्चे बारिश में मस्ती करते दिखे। पानी में डूबे सड़क पार करने में चालकों के पसीने छूट गए। पानी में डूबकर दोपहिया वाहन बंद हो रही थी। चालक पानी में उतकर बाइक को खींचकर पार कर रहे थे।
कमोवेश बिहारशरीफ नगर का जो हाल 10-20 साल पहले था। वही हाल आज भी दिखता है। यहाँ स्मार्ट सिटी के नाम पर नागरिकों को ठगा जा रहा है। जल निकासी की व्यवस्था मुकम्मल नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर आ जाता है। बरसात के महीनों पहले से निगम दावा कर रहा था कि पानी की निकासी की व्यवस्था कर ली गई है। अगर व्यवस्था कर ली थी तो सड़क पर पानी कहां से आ रहा है। इसका उत्तर ढूंढना जरुरी है।
- परबलपुर डबल मर्डर कांड का खुलासा, चोरी के दौरान पड़ोसी ने ही की थी दादी-पोता की हत्या
- रामचन्द्रपुर बाजार समिति में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पोलदार की मौत
- अस्थावां-बिहारशरीफ रेलखंड की सीआरएस जांच पूरी, पटरी पर जल्द दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन