बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान करना और उनकी जरूरतों का आकलन करना हैं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
शिविर के दौरान बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जैसे- व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अन्य उपयोगी संसाधन। साथ ही बच्चों की दिव्यांगता जांचने के लिए योग्य चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र और यूडीआईडी जैसे दस्तावेज बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
प्रत्येक बीआरसी स्तर पर गठित कोर कमेटी की देखरेख में ये शिविर सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चलेंगे। इस दौरान समावेशी शिक्षक और बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) भी सहयोग करेंगे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की हैं कि वे अपने दिव्यांग बच्चों को निर्धारित तिथियों पर शिविर में जरूर लेकर आएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को इस शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
शिविर निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे:
- इस्लामपुर: 15-16 अक्टूबर
- एकंगरसराय: 16-17 अक्टूबर
- हिलसा: 17-18 अक्टूबर
- करायपरसुराय: 18-21 अक्टूबर
- चण्डी: 21-22 अक्टूबर
- नगरनौसा: 22-23 अक्टूबर
- हरनौत: 23-24 अक्टूबर
- थरथरी: 24-25 अक्टूबर
- हुई: 11-12 नवंबर
- बिन्द: 12-14 नवंबर
- सरमेरा: 15-16 नवंबर
- अस्थावां: 18 नवंबर
- कतरीसराय: 18-19 नवंबर
- राजगीर: 21-22 नवंबर
- सिलाव: 22-23 नवंबर
- वेन: 23-25 नवंबर
- परवलपुर: 25-26 नवंबर
- नूरसराय: 27-28 नवंबर
वेशक यह पहल नालंदा जिले के दिव्यांग बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इससे वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे और अपने जीवन को बेहतर ढंग से जीने के अवसर प्राप्त करेंगे।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय