बिहार शरीफ ( नालंदा दर्पण )। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ अवस्थित लहेरी थानातंर्गत सोगरा कॉलेज के मैदान में कल अहले सुबह बिजली पोल के सहारे फंदे पर लटके युवक की लाश की पहचान हो गई है।
पुलिस के अनुसार युवक ने माँ की डांट से दुखी होकर खुद बिजली के खंभा से लटककर जान दे दी। जिसकी पहचान स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर मदरसा गली निवासी विजय कुमार के 19 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई।
ऐसे मृत युवक का पैतृक घर नगरनौसा है और वह 15 सालों से सपरिवार मुरारपुर मोहल्ला में किराया पर रह रहा था।
पुलिस की मानें तो कृष्णा कॉलेज में पढ़ाई करता था। पढ़ाई नहीं करने पर उसकी माँ ने उसे डांट लगाई। इसके बाद वह घर से निकल गया और सोगरा मैदान में जाकर बिजली के खंभा में फंदा बाँध उससे खुद को लटकाकर खुदकुशी कर ली।
बता दें कि कल अहले सुबह सोगरा मैदान में बिजली के खंभा से एक किशोर की लटकती लाश मिली। इससे पूरे ईलाके में सनसनी मच गई। शव की स्थिति देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को लटका दिया गया है।
उसके बाद सूचना पाकर पहंची पुलिस ने यूडी के स दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई।
रामपुर पंचायतः देखिए 9 लाख रुपए की जल-नल योजना का हाल, बाकी जगह…
वरदाहा पंचायतः विजेन्द्र चौरसिया के नामांकन दाखिल करते ही निवर्तमान मुखिया के उड़े होश
हरनौत विधायक के गृह पंचायत कैला के मुखिया ने जल-नल योजना में अफसरों के मेल से सिर्फ लूटा
भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान
मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
Comments are closed.