Home नालंदा बेटी की डोली से पहले निकली सरकारी शिक्षिका की अर्थी

बेटी की डोली से पहले निकली सरकारी शिक्षिका की अर्थी

0
The funeral procession of a government teacher came out before the doli of her daughter
The funeral procession of a government teacher came out before the doli of her daughter

थरथरी (नालंदा दर्पण)। खुशियों के बीच मातम का एक ऐसा दृश्य जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां बेटी की डोली उठने के ठीक पहले मां की मौत हो गई।

मृतका मनीला कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखाचक की शिक्षिका थीं। वे कई दिनों से बीमार चल रही थीं। लेकिन बीती रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

घर में बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। बारात आने में सिर्फ कुछ घंटे बचे थे। हर कोई उत्सवी माहौल में डूबा हुआ था। पूरे घर में खुशी का माहौल था। परिजनों को उम्मीद थी कि मनीला कुमारी जल्द ही स्वस्थ होकर शादी में शामिल होंगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। जिस घर से बेटी की डोली निकलनी थी, वहां से मां की अर्थी निकली। गांव के लोग भी इस अप्रिय घटना से स्तब्ध हैं। हर किसी की आंखें नम थीं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि शादी के जश्न के बीच इस तरह का दुखद हादसा हो जाएगा।

गांव के लोगों ने दुख की इस घड़ी में परिजनों का साथ देने की पूरी कोशिश की। ग्रामीणों ने बताया कि मनीला कुमारी एक नेकदिल इंसान और जिम्मेदार शिक्षिका थीं। उनकी मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। यह घटना एक बार फिर जीवन की अनिश्चितता को दर्शाती है। जहां एक ओर लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। वहीं अचानक मातम ने सबकुछ बदल दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version