बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत गुलनी गांव स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल में शराब के नशे में चूर होकर पहुंचे प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित भी कर दिया गया है।
घटना आज सुबह की है। अचानक दोनों शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। दोनों की हरकतों को देखकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों में डर का माहौल बन गया। बच्चों ने तुरंत यह घटना गांव के अन्य लोगों को बताई। जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों को टांगकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक शिक्षक सुबोध कुमार के नशे में होने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से हुई। जबकि प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद का नशा इतना अधिक था कि उन्हें तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दीपनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि ऐसे गंभीर कृत्य के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
बहरहाल ऐसी गंभीर घटना ने शिक्षा के स्तर और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस तरह के अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त होनी चाहिए और इस पर कड़ी निगरानी रखने की भी जरुरत है।
- बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ
- Big action in education department: DM के आदेश से DEO ने 3 प्रधान लिपिक सहित 44 का बदला प्रभार
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल के तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर होगी कार्रवाई
- हरनौत JDU MLA को देखने पटना मेदांता अस्पताल पहुंचे CM नीतीश
- Biharsharif Civil Surgeon Office: जाते-जाते डॉ. श्यामा राय ने किया बड़ा खेला