अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की, वार्ड सचिव चुनाव में हुआ था हंगामा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोजफरा गांव में सोमवार की रात वदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट किया और जेवर छीन लिया।

      पीड़ित प्रेम कुंदन उर्फ चंदन पटेल ने बताया कि गांव में सोमवार को वार्ड सचिव का चुनाव था। चुनाव में मनमानी को लेकर हंगामा हो जाने से चुनाव स्थगित हो गया था। इसी चुनावी रंजिश को लेकर कुछ बदमाश तबके लोग देर शाम को घर पर आ धमके। और गाली ग्लौज करना शुरु कर दिया।

      मना करने पर जान मारने की नियत से घर में घुसकर गला में मफलर लगाकर घर बाहर खींचकर लाया और मारपीट करने लगा। इसी बीच बचाव करने मां एंव चाचा पहुंचे तो बदमाशो ने उन्हें भी पिटाई कर घायल कर दिया और गले से सोने का बजरंग बली का लॉकेट छीनकर चलते बने। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।

      बिहारशरीफ शराबकांड: पहड़तल्ली में 19 शराब-धंधेबाजों के घरों पर 14 फरवरी को चलेगा बुलडोजर !

      पर्यटक हमारी पूंजी है, उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा धर्म : डॉ. अमित कुमार

      घर से 20 हजार नगद समेत 3 लाख की चोरी

      बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर, बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लोगो में दहशत

      छेड़खानी के आरोप में मनचले बालक की पिटाई का वीडीयो वायरल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!