अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      शादी में बार बाला डांस देखने की आपाधापी में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र के इशापुर गांव में आयोजित शादी समारोह में बार-बाला के डांस देखने की आपाधापी में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

      परिजन जख्मी मुकेश कुमार उर्फ उमेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रंजन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

      गोली युवक के पेट में लगी है। गोली से युवक की आंत और किडनी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी है।

      खबरों के अनुसार श्रवण ठाकुर के बेटी की बारात आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए डीजे के साथ बार बाला के ठुमके का इंतेजाम किया गया था।

      दरगाहपर के समीप डीजे की धुन पर नर्तकी डांस कर रही थी। डांस देखने के लिए कुछ लोगों में आपाधापी मच गई। इसके बाद बदमाशों ने राहुल को गोली मार दी।

      वहीं, कुछ ग्रामीण बता रहे हैं कि वर्चस्व कायम करने के लिए कुछ बदमाशों ने झाड़ी में छिपकर युवक को गोली मारी। बिहारी ठाकुर व उसके सहयोगियों द्वारा गोली मारने की चर्चा है।

      फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जख्मी का फर्द बयान लेने पदाधिकारी पटना गए हैं। फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!