अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      गायब बालक का शव मिलने से मचा कोहराम, 10 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना के खोरमपुर गांव से गायब एक 7 वर्षीय बालक का शव मिलने से उसके परिजनों के बीच कोहराम मचा गया है।

      There was uproar due to the discovery of the dead body of the cow boy no clue of the missing youth since 10 days 2परिजनों ने बताया शुक्रवार को दुर्गा पुजा का मेला देखने इसलामपुर बाजार गया था। देर शाम तक घर नहीं पहुचने पर विवेक कुमार की इधर-इधर खोजबीन किया गयी। जब कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना स्थानी थाना को दी गई।

      इसी बीच आज शनिवार को गांव के पास पानी भरे गड्डा में विवेक का शव मिला है। जिसकी खबर फैलते ही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

      इधर दारोगा उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि पानी भरे गड्डा में डूबने से बालक की मौत हुई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

      गायव युवक का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान

      There was uproar due to the discovery of the dead body of the cow boy no clue of the missing youth since 10 days 1इसलामपुर थाना के अमरुदिया विगहा गांव से एक 35 वर्षीय गायव युवक का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान है।

      अमरुदिया बिगहा गांव के गीता देवी ने बताया कि वर्तमान में वह वुढानगर मुहल्ला में किराया की मकान में पति के साथ रहती है। बीते 7 अक्टूबर को पति रामदुलार दास उर्फ पवन कुमार घर से यह बोलकर निकले थे कि बाहर काम करने जा रहा हूं, शाम तक घर वापस चला आउंगा।

      लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पवन घर वापस नहीं लौटा। इसकी सुचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है।

       

      अकैड़ में नाच बंद कराने में चंडी पुलिस के हाथ-पैर फूले, तनाव की स्थिति

      आज नालंदा में कहाँ हुआ भयानक हादसा? एक साथ हुई 8 लोगों की मौत?

      20 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे चंडी प्रखंड का यह चर्चित दंपति

      राजगीर सोन भंडार गुफाः अकूत खजाने के किंवदतिंयों में छुपा सच

      सोहसराय में डकैती की योजना बना रहे इंजीनियर समेत दो धराए, पटना में भी है वांटेड

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!