“नालंदा में भव्या पोर्टल के अंतर्गत सेवा देने में महिलाएं अव्वल रही हैं। इस बार नालंदा से आठ महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिन पेपर के मरीज के इलाज को लेकर बेहतर सुविधा और प्रबंधन को लेकर डाटा सुरक्षित रखने के मामले में नालंदा के 10 चिकित्सकों को राजधानी पटना में 31 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत संचालित भव्या पोर्टल की लॉन्चिंग की गई है। भव्या यानी कागज रहित इलाज के मामले में सूबे में नालंदा 8वें स्थान पर है। पहले नंबर पर मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल है।
इनमें हिलसा की डॉक्टर सुरूपा रानी, नूरसराय के डॉक्टर चंद्रप्रभा, डॉ धर्मवीर कुमार, अस्थावां के डॉ. दीपशिखा सिंह, डॉक्टर वंदना कुमारी राजगीर की डॉक्टर श्यामा राय, सिलाव के डॉक्टर तपेश्वर कुमार रजक, चण्डी की डॉक्टर रिंकू कुमारी, अस्थावां की डॉक्टर ज्योति जयसवाल और थरथरी के डॉक्टर आशिया परवीन का चयन किया गया है।
नालंदा में भव्या पोर्टल के अंतर्गत सेवा देने में महिलाएं अव्वल रही हैं। इस बार नालंदा से आठ महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।
सबसे अधिक हिलसा प्रखंड क्षेत्र से चार डॉक्टर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। भव्या योजना के अंतर्गत पहली बार डॉक्टर को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि नालंदा में भव्या द्वारा अस्पताल में आने वाले रोगियों का इलाज शुरू हो चुका है। इसके लिए डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को 27 लैपटॉप, 83 टैबलेट और 83 डेस्कटॉप उपलब्ध कराया जा चुका है।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी, रेफरल अस्पताल और अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध करा दिया जा चुका है। रोजाना आने वाले रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
- एकंगरसराय में निकाली गई 701 फीट की कावड़ यात्रा, हर साल बढ़ती है 50 फीट लंबाई
- फिर गरमाया फर्जी नियोजित शिक्षक नियुक्ति का मामला, चंडी प्रखंड में 35-36 शिक्षकों का हुआ है फर्जी नियोजन, जानें पूरी कहानी
- चंडी पशुपालन कार्यालय के पास यूं फेंका मिला शिक्षक नियोजन वर्ष 2012 के फार्म, मचा हड़कंप
- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 23 आवेदकों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश
- अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों में किया तोड़फोड़