अन्य
    Friday, October 4, 2024
    अन्य

      चंडी पशुपालन कार्यालय के पास यूं फेंका मिला शिक्षक नियोजन वर्ष 2012 के फार्म, मचा हड़कंप

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशुपालन विभाग कार्यालय के बगल में शिक्षक नियोजन का फार्म फेंका हुआ मिला है। इससे शिक्षा विभाग समेत शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

      देखने से प्रतीत होता है कि यह फार्म शिक्षक नियोजन वर्ष 2012 का है, जिसमें कई चयनित शिक्षक विभिन्न स्कूल में शिक्षक पद पर कार्य भी कर रहे हैं, उनके भी फार्म शामिल है।

      बता दें कि तीन साल पूर्व शिक्षक नियोजन की फाइल भी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। जिसकी बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी हैं। आशंका है कि किसी ने चोरी छुपे उन्हीं फाईलों के भरे हुए आवेदन फार्म फेंक दिए हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!