नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। गांवों में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले चौकीदार ही जब चोरों के निशाने पर आ जाएं तो आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव में बीती रात कुछ शातिर चोरों ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात दो चौकीदारों की मोटरसाइकिलें उड़ा लीं।
घटना के संबंध में चौकीदारों ने थाना में आवेदन देकर अपनी व्यथा बताई। शिकायत के अनुसार चौकीदार अपने साथी नरेंद्र पासवान के साथ भोभी गांव में रात्रि गश्ती पर थे। उन्होंने अपनी-अपनी मोटरसाइकिलें एक घर के पास खड़ी कर दीं और आगे गश्त करने निकल गए। लेकिन जब करीब आधे घंटे बाद लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों की मोटरसाइकिलें वहां से गायब थीं!
नरेंद्र पासवान की बाइक महज पांच दिन पहले खरीदी गई थी और अभी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया था। दूसरी ओर इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार चौकीदार शायद गश्त के बजाय गहरी नींद में थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने अपनी चालाकी दिखा दी।
भोभी गांव में हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती प्रभावी नहीं होने के कारण अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चौकीदारों की ही बाइक चोरी हो जाने से यह साफ हो गया कि अब चोर कितने दुस्साहसी हो गए हैं।
अब देखना यह है कि पुलिस इन शातिर चोरों को पकड़ने में कितनी तेजी दिखाती है और क्या चौकीदार अपनी खोई हुई बाइक वापस पा सकेंगे या नहीं!
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क
- बिटकॉइन माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन