फर्जी वेबसाइट के जरिए प्रयागराज महाकुंभ में यूं चूना लगा रहा था नालंदा का पंकज

This is how Pankaj of Nalanda was cheating in Prayagraj Maha Kumbh through a fake website
This is how Pankaj of Nalanda was cheating in Prayagraj Maha Kumbh through a fake website

अगर आप महाकुंभ या किसी अन्य धार्मिक आयोजन में जाने की योजना बना रहे हैं तो बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें। किसी भी संदिग्ध वेबसाइट से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही बुकिंग करें

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। प्रयागराज महाकुंभ मेले में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थयात्रियों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य आरोपी बिहार के नालंदा जिले का पंकज कुमार (35 वर्ष) है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्य वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20 वर्ष), अंकित कुमार गुप्ता (24 वर्ष) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29 वर्ष) हैं।

दरअसल प्रयागराज पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि महाकुंभ मेले के लिए बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों को ठगा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती के अनुसार, आरोपियों ने महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से फर्जी वेबसाइटें तैयार की थीं। इन वेबसाइटों पर कॉटेज, टेंट, होटल और वीआईपी स्नान जैसे आकर्षक पैकेज दिखाकर तीर्थयात्रियों को जाल में फंसाया जाता था। बुकिंग के लिए ऑनलाइन भुगतान लेने के बाद आरोपी नंबर ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस ने इन ठगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह अब तक सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। इनकी ठगी का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग कर नकली वेबसाइटों को बिल्कुल असली जैसा दिखाते थे।

गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज कुमार नालंदा का रहने वाला है। पंकज ने गिरोह के अन्य सदस्यों को जोड़ा और इस ठगी के पूरे नेटवर्क को संचालित किया। पूछताछ में पंकज ने खुलासा किया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और विज्ञापन के जरिए इन फर्जी वेबसाइटों का प्रचार किया।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों को भी ठगी का जरिया बनाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं कि किसी भी बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइटों का ही उपयोग करें।

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके बैंक खातों की जांच कर रही है। साथ ही, इस गिरोह द्वारा ठगे गए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। साइबर सेल भी इस मामले में सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.