“अगर आप महाकुंभ या किसी अन्य धार्मिक आयोजन में जाने की योजना बना रहे हैं तो बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें। किसी भी संदिग्ध वेबसाइट से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही बुकिंग करें…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। प्रयागराज महाकुंभ मेले में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थयात्रियों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य आरोपी बिहार के नालंदा जिले का पंकज कुमार (35 वर्ष) है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्य वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20 वर्ष), अंकित कुमार गुप्ता (24 वर्ष) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29 वर्ष) हैं।
दरअसल प्रयागराज पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि महाकुंभ मेले के लिए बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों को ठगा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती के अनुसार, आरोपियों ने महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से फर्जी वेबसाइटें तैयार की थीं। इन वेबसाइटों पर कॉटेज, टेंट, होटल और वीआईपी स्नान जैसे आकर्षक पैकेज दिखाकर तीर्थयात्रियों को जाल में फंसाया जाता था। बुकिंग के लिए ऑनलाइन भुगतान लेने के बाद आरोपी नंबर ब्लॉक कर देते थे।
पुलिस ने इन ठगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह अब तक सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। इनकी ठगी का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग कर नकली वेबसाइटों को बिल्कुल असली जैसा दिखाते थे।
गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज कुमार नालंदा का रहने वाला है। पंकज ने गिरोह के अन्य सदस्यों को जोड़ा और इस ठगी के पूरे नेटवर्क को संचालित किया। पूछताछ में पंकज ने खुलासा किया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और विज्ञापन के जरिए इन फर्जी वेबसाइटों का प्रचार किया।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों को भी ठगी का जरिया बनाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं कि किसी भी बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइटों का ही उपयोग करें।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके बैंक खातों की जांच कर रही है। साथ ही, इस गिरोह द्वारा ठगे गए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। साइबर सेल भी इस मामले में सक्रिय रूप से जांच कर रही है।
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डी की सुनहरी उड़ान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल