अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      प्रशिक्षण कार्यशालाः PMFME योजना से जुड़कर शुरु करें अपना कारोबार

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के खजुरा पंचायत अंतर्गत दलदलीचक गांव में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के क्षमता अभिवृद्धि केंद्र ललित भवन पटना द्वारा उद्यमियों की जागरूकता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

      प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीतीन कुमार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यशाला में उपस्थित लोगो को पीएमएफएमई योजना से जुड़कर अपना उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी गई।

      युवा पेशेवर रश्मि किशोरी ने योजना का लाभ लेने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत नए एवं पुराने खाद्य प्रसंस्करण इकाई में लगाने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर लोन दे रही है।

      इस योजना के तहत ब्रेड,चिप्स, आचार, नमकीन, मिक्चर, सत्तू, पनीर, मैगी, मिर्ची पाउडर, चुरा, आइसक्रीम, ड्राई फूड, चना भूजा निर्माण, तेल मिल, मशरूम, लहसून, प्याज, अदरक पेस्ट, पास्ता निर्माण धान मिल, घी निर्माण, आटा चक्की उद्योग, गुड़ निर्माण, चॉकेलट निर्माण, मसाला टोस्ट,मखाना, तिलकुट, नूडल्स, कुरकुरे, हल्दी निर्माण समेत 65 प्रकार के खाद्य पदार्थ निर्माण करने के लिए अधितम 10 लाख रूपये अनुदान दर पर लोन दी जा रही है।

      वही बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो के साथ जिस स्थल पर उद्योग लगाना है। उस जगह का जमीन का रसीद, बैंक खाता का 6 माह का मशीनरी डिटेल्स, राशन कार्ड, बिजली बिल या गैस बिल इस सब में से कोई एक कागजात की जरूरत है। इस योजना से लाभ लेने के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना है।

      इस मौके पर पीई देविका सिंह, नालंदा डीआरपी शशि भूषण कुमार, डाटा ऑपरेटर कुमार संभव, सुबोध कुमार, राम कुमार सुमन, बलिंदर सिंह, मुखिया महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ypE1929VNFI[/embedyt]

      हर्ष फायरिंग मौत मामले में नया मोड़, छात्रा को निशाना लगाकर मारी गई गोली

      राजगीर के सभी चौक-चौराहों से CCTV कैमरा गायब, CM ने किया था उद्घाटन

      टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]

      भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस

      चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda Five great thoughts of Lord Buddha Major tourist places of Nalanda Bihar in India MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary Nalanda Black Buddha Temple