नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी प्रखंड के हसनी पंचायत से मुखिया पद के लिए चंडी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनैना देवी के पुत्र भारत भूषण उर्फ वीरू ने हजारों समर्थकों के बीच नामांकन पर्चा भरा।
हसनी पंचायत से मुखिया पद के लिए भारत भूषण उर्फ वीरू ने नामांकन में जो ताकत दिखाई, उसकी तुलना लोग विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरू से कर रहे हैं।
भीड़ को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जब टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरू बल्लेबाजी करने उतरते थे तो विपक्षी टीम ढेर हो जाती थी। उनके समर्थकों की भीड़ इसी प्रकार से उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रही थी।
इस बाबत पूछने पर युवा मुखिया प्रत्याशी की माँ चंडी प्रखंड के पूर्व प्रमुख रह चुकी सुनैना देवी ने बताया कि जिस प्रकार का समर्थन जनता का मुझे मिला था। उससे भी बड़ा समर्थन मेरे पुत्र को हसनी पंचायत के जनता के द्वारा दिया जा रहा है। इसका कारण हसनी पंचायत की जनता पूर्व के मुखिया के द्वारा किए गए क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर परिवर्तन का मूड बना चुकी है।
युवा मुखिया प्रत्याशी भारत भूषण उर्फ वीरू ने बताया कि हसनी पंचायत की जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है। यहीं वजह रही कि नामांकन में एक निमंत्रण पर लोग दौड़े चले आएं। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
-
परसों रात चहरदीवारी तोड़ी, कल रात संविधान निर्माता की यूं प्रतिमा तोड़ी, खानापूर्ति में जुटी प्रशासन
-
कदम पेड़ की टहनी काटने पर भाभी-भतीजा को मार दी गोली, पटना रेफर
-
दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की सरेराह गोली मारकर हत्या
-
पुल की रेलिंग तोड़ पलटी स्कार्पियो,अस्थावां के व्यवसायी की बगौदर में मौत, युवक गंभीर
-
आज चंडी में नामांकन के 5वें दिन चर्चा बनी बाउंसर लेकर पहुंची सास-बहू
Comments are closed.