अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      बिहारशरीफ के कई चौक-चौराहे बने शाहीन बाग

      नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के भैसासुर काशी तकिया में लगातार 25 दिनों से लोग अनिश्चितकालीन धरना पर मुस्तकिल बैठे हैं……”

      बिहारशरीफ (एम तालीब)। बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कई इलाके  पिछले डेढ़ पखबारे से शाहीन बाग बने हुए है।

      साथ ही साथ सोहडी, खासगंज ,कागजी मोहल्ला, बारादरी, सेखाना, सकुनत,  चैनपुरा, महल पर, कटरा पर और कांटा पर सभी जगह शाहीन बाग बना हुआ है।aaa 4

      धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक यह काला कानून सीएए, एनपीआर और प्रस्तावित एनआरसी गवर्नमेंट वापस नहीं ले लेता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

      इस धरने को समर्थन देने पटना से चलकर आए जेएनयू के पूर्व छात्र जनाब अरमान मलिक, सुनील कुमार अंबेडकर उज्जवल कांत हुंकार अंबेडकरवादी डॉक्टर मोहम्मद सैफ अहमद खान शाहिद धरना स्थल पर पहुंचकर सोहडी, खासगंज, कागजी मोहल्ला ,बारादरी और भैसासुर काशी तकिया में धरना पर बैठे लोगों को संबोधित किया।

      इस मौके पर सभी धरना स्थलों पर सैकड़ों की संख्या में लोग रात में भी डटे रहे और आज 25 दिन हो जाने पर भी लोगों के अंदर अपने संविधान को बचाने के लिए वही जोश और जुनून बरकरार हैं, क्योंकि जिस तरीके से संविधान पर हमला किया जा रहा है जिससे देश की अखंडता एकता तार तार हो रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!