अन्य
    Sunday, May 19, 2024
    अन्य

      सांसद ने श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया वाटर कुलर का शुभारंभ

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहारशरीफ के भरावपर स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने वाटर कुलर का शुभारंभ किया।

      इस मौके पर सांसद ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुये जगह-जगह पीने का पानी की व्यवस्था की जा रही है। पीने के पानी शहर के कई जगहों पर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इस मंदिर परिसर में वाटर कुलर लगाया गया है।

      nalanda mpइसके साथ हीं दीपनगर में कर्पूरी छात्रावास के समीप वाटर कुलर लगाया गया है। इससे लोगों को शुद्ध ठंडा पेयजल मिल सकेगा। गर्मी के दौरान पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। स्वच्छ व ठंडा पानी लोगों को इस वाटर कुलर के माध्यम से मिल सकेगा।

      श्री कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अनुशंसति इस वाटर कुलर को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी शहजहांपुर पटना के द्वारा लगाया गया है।

      इस अवसर पर मंदिर पुजारी रविन्द्र पांडेय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया और मन्दिर संरक्षक रमाशंकर प्रसाद द्वारा मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिये एक मांग पत्र दिया।

      इस अवसर पर वार्ड पार्षद नीरजभान सिंह, भाजपा नेता सुधीर सिंह, शशिकांत टोनी, अल्ट्राटेक कंपनी के एचआर हेड राकेश कुमार, शशि प्रकाश, अविनाश कुमार, अश्विनी सिंह, मृत्युंजयनाथ गोपाल जी, अरविन्द वर्णवाल, कुमार सौरभ, कुमार प्रशांत, अनुराग सिंह, मुकुंद सिंह, राधेश्याम, अमोल सिंह, रिक्की, प्रेम कुमार, पंकज सिंह, भोला प्रसाद, उतम लाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!