अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      हिलसा नगर के इस तालाब का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

      *जिलाधिकारी ने किया तालाब का स्थल निरीक्षण *तालाब की उड़ाही एवं किनारे में रिंग नाला तथा पाथवे के निर्माण को लेकर प्राक्कलन बनाने का दिया गया निदेश

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। नगर परिषद हिलसा के वार्ड नंबर 16 स्थित तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। वर्त्तमान में इस तालाब की स्थिति दयनीय है, जिसमें आस पास के घरों की नालियों का पानी संग्रहित होता है।

      जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज इस तालाब का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब की उड़ाही एवं चारो तरफ रिंग नाला तथा पाथवे के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निदेश कार्यपालक अभियंता बुडको को दिया।

      उड़ाही के क्रम में निकाले जाने वाले गाद को अन्यत्र ले जाकर जमा करने का प्रावधान प्राक्कलन में सुनिश्चित करने को कहा गया।

      साथ ही उच्च क्षमता के बोरिंग एवं पंप की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि तालाब में  पर्याप्त जलस्तर सुनिश्चित रखा जा सके।

      योजना का क्रियान्वयन नगर परिषद हिलसा/नगर विकास एवं आवास विभाग की निधि से कराया जाएगा।

      इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, भूमि सुधार उपसमहर्त्ता हिलसा, कार्यपालक अभियंता बुडको, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!