अन्य
    Sunday, May 19, 2024
    अन्य

      हिलसा के मुरारपुर गाँव से अवैध हथियार निर्माण-बिक्री के आरोप में 3 गिरफ्तार

      पुलिस टीम को मौके पर दो एसएलआर के मैगजीन, तीन हथियार, आठ जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है..

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरारपुर गांव में अवैध हथियार रखने-बनाने एवं बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

      डीएसपी के अनुसार नालंदा एसपी नीलेश कुमार को यह गोपनीय सूचना मिली थी कि मुरारपुर गांव में हथियार बनाने व बिक्री का काम किया जा रहा है। उसके बाद उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित शनिवार की शाम छापामारी की गई। जिस दौरान हथियार निर्माण करते रंगे हाथ कारीगर प्रमोद विंद, बालेश्वर रविदास समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

      डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर दो एसएलआर के मैगजीन, तीन हथियार, आठ जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है।

      डीएसपी की मानें तो हथियार निर्माण का सफ्लाई नालंदा के साथ साथ दूसरे जिले में किये जाने की बात को स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर इस मामले से जुड़े अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!