हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चंडी थाना पुलिस ने एक संगठित शटरकटवा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह शहर के विभिन्न ज्वैलर्स दुकानों में शटर काटकर चोरी करता था और चोरी किए गए सामान को पिकअप वैन में लोड कर फरार हो जाता था। पुलिस को गश्ती के दौरान इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार के अनुसार माधोपुर बाजार में चंडी पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत में घूमते एक पिकअप वैन को रोका। तलाशी के दौरान वैन में चार अभियुक्त मिले। उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, शटर काटने वाली कैंची, तीन मोबाइल फोन और एक पिकअप वैन बरामद की गई।
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने हिलसा और करयापरसुराय के कई ज्वैलर्स दुकानों में चोरी करने की बात स्वीकार की। उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा किया कि वे शहरी इलाकों में स्थित ज्वैलर्स दुकानों को निशाना बनाते थे।
चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह संगठित है और इसका मुख्य उद्देश्य आभूषणों की दुकानों में शटर काटकर चोरी करना था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में संजीत कुमार, विक्की कुमार, देवेंद्र वर्मा और राजू कुमार शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान करने के लिए सघन जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में चल रहे चोरी के मामलों में बड़ी कमी आने की उम्मीद है और आम जनता ने भी पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान