नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं से फिर 479 शिक्षक गायब पाये गये हैं। इनमें 468 शिक्षकों पर वेतन कटौती की गाज गिरी है।
शिक्षा विभाग की मॉनीटरिंग सेल की रिपोर्ट के मुताबिक विशेष कक्षाओं से 479 शिक्षक गायब पाये गये। इनमें अररिया के 32, अरवल के 2, औरंगाबाद के 4, बांका के 4, बेगूसराय के 3, भागलपुर के 10 भोजपुर के 19, बक्सर के पांच, दरभंगा के 15, पूर्वी चंपारण के 23, गया के 14, गोपालगंज के 33. जहानाबाद के 4, खगड़िया के 9, किशनगंज के 13, कैमूर के 13, कटिहार के 3, लखीसराय के 2, मधुबनी के 7, मुंगेर के 4, मधेपुरा के 17, मुजफ्फरपुर के 26, नालंदा के 25, नवादा के 6, पटना के आठ, रोहतास के 23, सहरसा के 12, एक, समस्तीपुर के 12, शिवहर के सारण के 20, सीतामढ़ी के 4, सुपौल के 35, सीवान के 31, वैशाली के 17 एवं पश्चिमी चंपारण के 23 शिक्षक शामिल हैं।
इनमें जिन 468 शिक्षकों के वेतन कटे हैं, इनमें अररिया के 32, अरवल के दो, औरंगाबाद के चार, बांका के चार, भागलपुर के 10, भोजपुर के 19, बक्सर के पांच, दरभंगा के 15, पूर्वी चंपारण के 23, गया के 14, गोपालगंज के 33, जहानाबाद के चार, खगड़िया के 9, किशनगंज 13, कैमूर के 13, कटिहार के 3, लखीसराय के 2, मधुबनी के 7, मुंगेर के 4, मधेपुरा के 17, मुजफ्फरपुर के 26, नालंदा के 25, नवादा के 6, रोहतास के 23, सहरसा के 12, समस्तीपुर के 12, शिवहर के एक सारण के 20, सीतामढ़ी के 4, सुपौल के 35, सीवान के 31, वैशाली के 17, एवं पश्चिमी चंपारण के 23 शिक्षक हैं।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह