गिरियक (नालंदा दर्पण)। गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने आदित्य बिड़ला कैपिटल फाइनेंस कंपनी और फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन दिखाकर भोले-भाले लोगों को लाखों रुपये की ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कोयरी बिगहा निवासी मंटू कुमार पिता इंद्रदेव प्रसाद और नीतीश कुमार पिता बीरबल प्रसाद के रुप में हुई है।
इस मामले को लेकर नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गिरियक थानाध्यक्ष की टीम ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसने सघन अभियान चलाकर कोयरी बिगहा के दक्षिण मरकटा बाधार इलाके में यह सफलता पाई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ठगी में प्रयुक्त 05 एंड्रॉयड मोबाइल, ठगी का विवरण लिखा एक नोटबुक, 2.15 लाख रुपये नगद, आंध्र बैंक का डेबिट कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का वीज़ा कार्ड और यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड बरामद किया गया है।
साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच के दौरान बरामद मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ठगी से संबंधित कई शिकायतें दर्ज पाई गईं। पुलिस गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश