इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मुर्गीयाचक मुहल्ला में रविवार की रात को चोरो ने लाखो रुपया के समान चोरी कर चलत बने। लेकिन चोर की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए।
पीड़िता मिथलेश प्रसाद की पत्नी ललीता देवी ने बताया कि रविवार को छठ पूजा को लेकर घर मे ताला बद कर मायके सुहानीविगहा मठ पर गांव चली गयी थी। सुबह आस पास के लोगो ने फोन से सुचना दिया कि मकान के गेट के पास लगा खिडकी टूटा हुआ है।
उसके बाद आनन फानन में घर पहुंची तो देखा कि खिड़की टूटा है और रुम में लगे ताले टूटे है। 3 पेटी का ताला भी टूटा है। एक गोदरेज टूटा है। समान रुम में छितर बितर हालत मे विखरा पडे देख होश उड गए।
उन्होने बताया कि घर में रखा सोने चांदी का जेवर, वरतन, कपडा, लैपटॉप, कम्पूटर, जरुरी कागजात आदि समान सहित लगभग 13 लाख की संपति चुराकर चोर ले गए है।
उन्होंने बताया कि दोनों पुत्र रेलवे में नौकरी करता है। जिसमें सुनील कुमार और अजीत कुमार है और पति बाहर मे प्राइवेट कंपनी में काम करते है।
उन्होंने बताया कि समान ले जाने के क्रम लोगों की भनक लगते ही महादेव स्थान के पास गली में चोर एक पंखा व कुछ समान छोडकर फरार हो गया है।
उन्होने बताया कि मकान का खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसा है और समान चोरी कर ले गया है। इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है।
इधर आस पास मे लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करते चोर कैद हो गया है। जिसे लोग देखकर पहचान करने में जुटे है।
तुलसीगढ़ पंचायत में सरकारी योजनाओं घोर अनियमितता व लूट-खसोंट
हसनी पंचायतः मुखिया पद पर पंडित और सिंह के बीच सीधा मुकाबला
नहाय-खाय से शुरू हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान
जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी कुमारी को जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन
मैरिज हॉल की बनावट से दुर्घटना चौक बना माधोपुर चौक, पीएमओ को भेजी शिकायत
Comments are closed.