अन्य
    Thursday, January 2, 2025
    अन्य

      बिहार शरीफ से आ रही हाइवा में घुसी अनियंत्रित कार, चालक गंभीर

      चंडी (नालंदा दर्पण)। बिहटा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग 431 पर धर्मपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार हाईवा में जा घुसी। जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना के बाद भी कार सवार चालक कार में ही फंसा रहा। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

      इस दुर्घटना में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नवादा जिले के काशीचक गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई।

      चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कार पटना की ओर से आ रही थी और अपने गंतव्य नवादा की ओर जा रही थी कि उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर बिहार शरीफ की ओर से आ रही हाईवा में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

      जिसे इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक  उपचार कर बेहतर उपचार के लिए बिहार शरीफ एक प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

      चंडी के इस गांव का प्राचीन ‘मीठकी कुंआ’ का इतिहास, जिसमें दफन है राहगीरों की प्यास!

      बिहार शरीफ कोर्ट की बाउंड्री वॉल गिरने से एक महिला की मौत, कई जख्मी

      ट्रक-बाइक की भीषण टक्कर में बारात से लौट रहे 3 भाईयों की दर्दनाक मौत

      नालंदा में तमंचे पर बार-बालाओं का उत्तेजक नाच जारी, फिर हुआ वीडियो वायरल

      वरमाला के समय दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, बिन शादी लौटी बारात

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!