नालंदापर्यटनबिग ब्रेकिंगराजगीर

पावापुरी जल मंदिर की घेराबंदी तोड़े जाने को लेकर FIR दर्ज

पावापुरी (नालंदा दर्पण)।  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी जल मंदिर के चहारदीवारी को सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ पावापुरी के संयुक्त सचिव जे सी सुचन्ति ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है, जिसने इस चहारदीवारी को तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पावापुरी थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

श्री सुचन्ति ने नालंदा के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़कर उन्हें सजा दी जाए, ताकि धरोहर को क्षति पहुंचाने वाले को सबक मिल सके।

बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में पावापुरी भगवान महावीर की निर्वाण स्थली है। यहां देश-विदेश के पर्यटक श्रद्धालु स्थल भ्रमण करने आते हैं।

Nalanda The miscreants broke the siege of Pawapuri water temple 1

error: Content is protected !!