नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छु बिगहा रेलवे स्टेशन के पास मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी रामानंद प्रसाद के पुत्र शबनम कुमार को खेत देखने जाने के दौरान चाकू मार जख़्मी कर दिया। जख्मी हालत में उसे चंडी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज जारी है।
जख्मी शवनम कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से खेत देखने निकले थे। जैसे ही लच्छु बिगहा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो दो अज्ञात बदमाश ने उसके पास आए। जिसमें एक युवक मुझे पीछे से पकड़ लिया तथा एक बदमाश ने कमर के पीछे से पिस्तौल निकालकर दायां छाती में सटाकर फायरिंग किया। लेकिन फायरिंग मिस हो गया।
जब पकड़े हुए एक बदमाश से झटककर भागने लगा तो दूसरे बदमाश ने चाकू निकालकर बायां पेट व हाथ मे चाकू मार दिया। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।
- इसलामपुर के गांव में पेयजल संकट, तसला-बाल्टी लेकर 5 घंटे तक सड़क जाम रखा
- नगरनौसा हाई स्कूल मैदान में यूं बिखरे मेडिकल वेस्ट से खिलाड़ियों को संक्रमण का खतरा
- शांति का संदेश लेकर दक्षिण कोरिया के 108 बौद्ध श्रद्धालु नगरनौसा पहुँचे
- ट्रक की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर, पीएमसीएच रेफर, सड़क जाम
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत डीएम ने आज की 16 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का हुआ निवारण