बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सहायक थाना क्षेत्र पावापुरी के पावापुरी मोड़ स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ पर अवैध शराब का खेप बड़ी मात्रा में पकड़ा गया है।
मिली जानकारी अनुसार सुबह 4 बजे बोकारो से आ रही शिव गंगा बस, जो बिहार शरीफ तक जाती है उसी बस के केबिन मोबिल के जार में पैक कर सुसज्जित ढंग से सील कर अवैध शराब का केन बरामद किया गया।
पावापुरी ओपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बोकारो से बिहारशरीफ चलनेवाली शिव गंगा बस में बोकारो से भारी मात्रा में अवैध बीयर का केन लोड किया गया है और सभी बीयर का केन मोबिल के जार में पैक कर बिहार शरीफ पहुंचाया जा रहा है।
इस जानकारी पर पुलिस बल को लगाया गया और बस पावापुरी चौक के पास पहुंचा तो गहन जांच किया गया तो केबिन में कुल 410 पीस गॉडफादर कंपनी का बीयर बरामद किया गया, जिसमें कुल 205 लीटर बीयर जब्त किया गया।
जांचोपरांत शिवगंगा बस को छोड़ दिया गया। एक घटना में संलिप्त नाबालिग पटना जिला के नया टोला राधोपुर दियारा के कृष्णा पासवान का 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को निरुद्ध कर लिया गया, वहीं उसका एक सहयोगी सोनू कुमार भागने में सफल रहा।