अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      बेन में लू लगने से एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत

      बेन (रामावतार)। प्रचंड गर्मी और लू ने कहर मचा दिया है। जिसके कारण दो दिनों में तीन लोगों की मौत की खबर है। हालांकि लू से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

      सोमवार को भी लू से दो लोगों की मौत हो जानें की खबर है। जबकि एक युवक की मौत एक दिन पूर्व होने की सूचना है। अधिकांश मौतों में लू का कारण बताया गया है।

      प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को थाना क्षेत्र के महाबिगहा निवासी मिथलेश प्रसाद (45 वर्ष) एवं रन्नुविगहा निवासी अर्जुन पाण्डेय पिता राजेश्वर पाण्डेय (61 वर्ष) की मृत्यु लू से हो जानें की खबर मिली। वहीं एक दिन पूर्व सौरे गांव निवासी रामप्रीत मिस्त्री का पुत्र चिन्टु कुमार (22 वर्ष ) की मृत्यु लू लगने के कारण हो जानें की बात सामने आई है।

      पीड़ित के परिजनों ने बताया कि तेज बुखार शिकायत होने पर चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा लू लगने की बात बताई गई। चिकित्सकों द्वारा बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन दम तोड़ दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!