बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालू बिगहा गांव में अतिक्रमण मुक्त करने गई पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
घटना के संबंध में सीओ डेजी सिंह ने बताया कि लालू बिगहा गांव के पूरब बाल्मिकी बिंद का घर गैर मजरूआ में बना है, उसे खाली करने के लिए तीन नोटिश दिया गया था, लेकिन घर को खाली नहीं किया।
वहीं आज जब अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे और घर को जेसीबी की मदद से तोड़ने के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
इस दौरान ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। रोड़ाबाजी देख अंचलाधिकारी वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा दो महिलाओं को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।