29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    शहीद प्रमोद कुमार सिंहा की शहादत दिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

    Heartfelt tribute to martyr Pramod Kumar Singha on his martyrdom dayइस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार अवस्थित प्रमोद एचपी गैस के प्रांगण में कश्मीर मे दुश्मनों का दांत खट्टा करते हुए 300 सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने के दौरान अपने प्राणों को आहूति देने वाले नालंदा के जांबाज शहीद प्रमोद कुमार सिंहा का 26 वां शहादत दिवस मनाया गया।

    इस दौरान आयोजित श्रद्धाजंलि सभा समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन प्रमोद एचपी गैस के प्रबन्धक मुकेश कुमार ने किया।

    Heartfelt tribute to martyr Pramod Kumar Singha on his martyrdom day.1बताया जाता है कि शहीद प्रमोद कुमार सिंह के मूर्ति का अनावरण राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2004 में किया गया था। तब से उनकी शहादत दिवस मनाया जाता है। शहीद को लोगों ने श्रद्धांजलि आर्पित किया।

    इस दौरान नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रति वर्ष शहादत दिवस पर आते हैं और आते रहेंगे।

    इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, रितेश गांधी, रामप्यारे सिंह, अनुज कुमार ,  धनंजय कुमार, बीरेंद्र गोप, कांग्रेस नेता दिलीप कुमार, भरत भूषण सिंह, संजय सिंह, सुमन पटेल, मनीष कुमार, गौतम श्री पटेल, डाक्टर आलोक, गुडू कुमार, रेखा सिंहा, आनंद कुमार आदि लोग मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!