इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने आज उन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिसका शिलान्यास उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4-5 माह पहले ही कर चुके हैं। विधायक द्वारा इस तरह से योजनाओं का शिलान्यास समूचे क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जाता है कि इस्लामपुर विधायक ने सड़क अनुरक्षण नीति के तहत 153.355 लाख रुपए की लागत खर्च से पचलोबा से सीढारी तक, 57.98 लाख की लागत खर्च से महमुदा से गुहियापर तक और 40.655 लाख रुपए की लागत खर्च से 087~L040 से जेठौना तक सड़क निर्माण आधारशिला रखी है।
लेकिन इन शिलापट्टों पर जो तत्थ उल्लेख है, उसे देखने से साफ स्पष्ट होता है कि उसका शिलान्यास पहले ही हो चुका है और कायदा से उसे तब ही संबंधित स्थलों पर स्थापित हो जानी चाहिए थी। उसके कार्य शुरु हो जाने चाहिए थे। लेकिन तब न तो शिलापट्ट लगाए गए और न ही उन योजनाओं पर कार्य ही शुरु किए गए। जबकि उन विकास योजनाओं को सीधे मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया था।
ऐसे में सवाल उठना लाजमि है कि इस्लामपुर विधायक द्वारा वहीं पुराने शिलापट्ट लगाकर नए निर्माण शिलान्यास के क्या मायने हैं? अगर कोई मायने नहीं है तो फिर उन योजनाओं पर अबतक कार्य शुरु क्यों नहीं हो सके।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1ONf9qWxYtI[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V24pgHBCGtI[/embedyt]
- डीएसपी और थानाध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण सभा आयोजित कर छात्राओं को दी अहम जानकारी
- जन संवाद कार्यक्रम के बीच देखिए जल नल योजना में लूट का हाल
- राजगीर प्रशासन के खिलाफ पीड़ित दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
- बेटी संग छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, महिला समेत कई जख्मी
- 501 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया, भक्तिमय हुआ वातावरण
Comments are closed.