बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ मुख्यालय डीएसपी एवं महिला थानाध्यक्ष ने बड़ी दरगाह स्थित उर्दू मध्य स्कूल में आज बच्चियों के बीच नालंदा पुलिस द्वारा प्रायोजित महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया।
इस मौके पर डीएसपी ममता प्रसाद ने बच्चियों से कहा कि आपके साथ अगर कोई बदमाशी करता है तो बिना हिचकिचाहट के तुरन्त उसकी शिकायत अपने परिवार से या 112 पर या महिला थानाध्यक्ष के नबंर पर करें। किसी हालात में घबराएं नहीं, समझदारी से काम लें।
उन्होंने कहा कि आप लोग मोबाइल का प्रयोग करती हैं। अगर आपके मोबाइल पर अगर किसी तरह के अश्लील मैसेज फोटो आता है या कोई भेजता है तो डरे नहीं, उसे अपने परिजनों के साथ महिला से भी तुरंत साझा करें।
वहीं, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने छात्राओं को बताया कि अगर पढाई करने के लिए आने जाने मे कोई परेशानी होती है या रास्ते मे कोई तंग करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें। बिल्कुल न डरें। अपने अन्दर की शक्ति को पहचानें।
वही कुछ छात्राओं ने बताया कि पढ़ाई करने के लिए स्कूल आते-जाते समय रास्ते में कुछ लड़को के द्वारा छेड़छाड़ और अश्लीलता भरे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। हम अपने परिवार को नहीं बता पाते हैं। क्योंकि डर लगता है कि कहीं परिवार वाले मेरी पढाई न बन्द करा दे।
छात्राओं नें यह भी कहा कि कुछ स्कूल के छात्र भी उन बदमाश और लफुआ लड़कों के साथ रहते है और उन लोगों के नाम बता देते है, जिससे वे लफंगे लड़के रास्ते में नाम लेकर बुलाते हैं। जिससे पढाई करने के लिए स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।
इस पर डीएसपी ममता प्रसाद ने शिक्षक को बुलाकर कहा कि वैसे छात्रों को चिन्हित करें और उसे बैठाकर समझाएं की स्कूल की छात्राओं के साथ गलत व्यवहार न करें। स्कूल में साथ पढ़ने वाली छात्राओं को अपनी बहन की तरह समझें।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-DnxmOs9Zho[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MIOX18GbAAk[/embedyt]
- जन संवाद कार्यक्रम के बीच देखिए जल नल योजना में लूट का हाल
- राजगीर प्रशासन के खिलाफ पीड़ित दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
- बेटी संग छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, महिला समेत कई जख्मी
- 501 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया, भक्तिमय हुआ वातावरण
- कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा का पाठ शुरु, भक्तिमय हुआ वातावरण
Comments are closed.