नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसौर पंचायत में एक लाभुक महिला को पीडीएस डीलर की गुंडागर्दी का उस समय शिकार होना पड़ा, जब वह सरकारी अनाज में मिट्टी-कंकर होने की शिकायत करने पहुंची।
खबरों के अनुसार बीते रविवार को पेसौर पंचायत निवासी रीता देवी की बेटी पिंकल कुमारी पंचायत के जन वितरण केन्द्र अनाज लेने गई थी, जहां से वह अनाज लेकर घर आई, लेकिन उस अनाज में काफी मिट्टी कंकर था, जिसके बाद रीता देवी खुद इस बात की शिकायत करने पीडीएस डीलर विधानचंद्र राय के पास गई।
लेकिन विधानचंद्र राय द्वारा लाभुक महिला की समस्या दूर करने के बजाय बेटे के साथ मिलकर उस महिला को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने रीता देवी के परिवार वालो को दिया। जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही पीड़ित या उसके परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होता है, उसके बाद कारवाई की जायेगी।
वहीं पीडीएस डीलर विधान चंद्र राय का कहना है कि अनाज बांटने के क्रम में अनाज नीचे गिर जाता है और उस अनाज को भी लाभुक को दे देते हैं, क्योंकि अनाज सीमित मात्रा में मिलता है। वहीं अनाज लेने आई महिला रीता देवी ने अनाज लेने से मना कर दिया।
- 12 साल से प्राइमरी स्कूल में फर्जी नौकरी कर रही शिक्षिका गिरफ्तार
- बिहारशरीफ के टाउन हॉल में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए सभा
- मेधा दिवस के अवसर पर केके पाठक और आनंद किशोर ने नालंदा डीएम को दिया प्रशस्ति पत्र
- बिहार की संस्कृति और विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर नालंदा लौटे कलाकार
- बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र