नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के पास ग्रामीणों ने मजदूर के शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर शव के पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग करते रहे थे।
बताया जाता है कि इस मजदूर की मौत हरियाणा में ही हो गई थी। जब शव को गांव पर लाया गया तो परिजन उसका पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है। इसीलिए वे लोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दस सालों से श्याम पासवान नामक एक मजदूर हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। आरोप है कि इस मजदूर का ठेकेदार के यहां छह लाख रुपए बकाया था और उसी राशि को लेकर मजदूर रोहतक गया था। जिसके बाद उसका शव सोसंदी गांव पहुंचा।
परिजनों ने हत्या का आरोप उसी ठेकेदार के ऊपर लगाया है। फिलहाल घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस मामले में पुलिस-प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे।
- राजगीर मकर संक्रांति मेला की तैयारी जोरों पर, यहाँ पहली बार बन रहा जर्मन हैंगर
- सोहसराय थानेदार का वायरल हुआ भरी भीड़ में गाली-गलौज करता वीडियो
- BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक
- जानें राजगीर के लिए क्यों खास है वर्ष 2024 ?
- अंग्रेजी शराब कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़