अन्य
    Monday, February 10, 2025
    अन्य

      शराब तस्करी करते एक दैनिक अखबार का ब्यूरो चीफ पकड़ाया

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। अब शराब के बड़े-बड़े माफिया हाईटेक तरीके से इस गोरखधंधे को अपना रहे हैं। शराबबंदी के बाद कभी एंबुलेंस से तो कभी पुलिस गाड़ी शराब बरामद होता आ रहा है।

      इस क्रम में एक ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां एक तथाकथित पत्रकार द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा था। शराब कारोबारी खुद को एक दैनिक अखबार का ब्यूरो चीफ भी बताया है। कारोबारी प्रेस रिपोर्टर बनकर शराब की तस्करी कर रहा था। नवादा पुलिस ने 27 बोतल विदेशी शराब के साथ उसे धर दबोचा है।

      उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से नवबिहार दूत दैनिक अखबार का प्रेस आईडी को भीबरामद किया है। उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़े युवक शहर के प्रसाद बिगहा मुहल्ला निवासी नरेश सिंह के पुत्र आकाश कुमार उर्फ पिन्टू बताया जाता है।

      बताया जाता है कि वह पत्रकारिता की आड़ में शराब का धंधा कर रहा था, जिसे प्रेस कार्यालय उसे कुछ माह पहले हीं अखबार से हटा दिया था। उसके प्रेस आईडी कार्ड का भी समय सीमा समाप्त था। पुलिस पूरे मामला की जांच कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!