नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे नाला रोड में स्थित मछली मंडी को एक बार फिर से वहां से हटाकर रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में शिफ्ट कराया गया है। नाला रोड की मछली मंडी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बनी हुई थी।
बताया जाता है कि मछली मंडी को नाला रोड से हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अनेकों बार प्रयास किए गए थे, लेकिन हर बार नगर निगम का प्रयास असफल हो गया था। जबकि नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके रामचंद्रपुर बाजार समिति में प्लेटफॉर्म बनाए गए थे। उनके लिए छोटी-छोटी दुकानें भी बनायी गयी हैं। मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए शीतगृह की भी व्यवस्था की गयी है।
इसके बावजूद मछली विक्रेता वहां जाना नहीं चाहते थे। अब यहां से मछली बेचने का प्रयास करने वालों को खदेड़ कर भगाया जा रहा है। अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा मछली विक्रेताओं पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।
हालांकि कुछ थोक मछली विक्रेता अपने खुदरा विक्रेताओं को बहका कर नाला रोड से जाने नहीं देना चाह रहे थे। लेकिन मछली के थोक और खुदरा विक्रेताओं की जब लाइसेंस की जांच की गई तो उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया हुआ नहीं पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू किया और उन्हें नाला रोड से बाजार समिति प्रांगण में शिफ्ट कराया गया। मछली के थोक विक्रेताओं को अपना व्यवसाय मारे जाने का डर सता रहा था, जिसकी वजह से वे खुदरा विक्रेताओं को लगातार बहका कर वहां से जाने नहीं देना चाह रहे थे।
बता दें कि नाला रोड में नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से दो दिन पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, जिसके तहत स्थायी और अस्थायी रूप से स्थापित की गयी दुकानों के खिलाफ सख्ती से पेश आया था। इसमें पुलिस प्रशासन की टीम और अतिक्रमणकारियों के साथ गहमा-गहमी भी हुई थी।
लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण अतिक्रमणकारियों के समर्थन पर कोई राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता आगे नहीं आये थे, जिसके कारण रामचंद्रपुर के नाला रोड में अतिक्रमणकारी पुलिस प्रशासन के सामने कमजोर पड़ गये हैं।
कहा जाता है कि बिहारशरीफ शहर में प्रशासन के कुछ कर्मचारी और कुछ राजनीतिक पार्टियों के समर्थन के कारण शहर से लेकर गांव तक अतिक्रमण बढ़ रहा है। सरकारी जमीन से लेकर नदी, पोखर, तालाब और आहर पर दुकान और मकान तैयार हो रहे हैं।
बिहारशरीफ ट्रैफिक डीएसपी बताते हैं कि मछली विक्रेता फिर से कहीं नाला रोड में दुकान लगाने न लगे इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कुछ मछली विक्रेता सुबह में फिर से नाला रोड में अपनी दुकान लगाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें वहां से खदेड़ कर भगाया गया।
उन्होंने कहा कि अब नाला रोड में मछली मंडी नहीं लगाने दी जायेगी। रामनवमी के बाद शहर बड़े पैमाने पर सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। शहर में जहां कहीं भी अतिक्रमण होगा, उसे जबरन हटाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कें काफी संकीर्ण हो गयी हैं। शहर के सभी चौक-चौराहों के पास ठेला वाले व फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है। इन सभी को सड़क पर से हटाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग रांची रोड में फ्लाईओवर के लिए पिलर का निर्माण कार्य चल रहा है। पिलर अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुए हैं। कहीं-कहीं गड्ढे खुदे हुए हैं। इसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके तहत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा