अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

       नालंदा DEO के इस ताजा आदेश से बिलबिला उठे सरकारी स्कूलों के शिक्षक

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) के निर्देशानुसार नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा जारी ताजा आदेश से ग्रीष्मावकाश के दौर में सारे शिक्षक पूरी तरह से बिलबिला उठे हैं।

      डीइओ के अनुसार ग्रीष्मावकाश के बाद गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, उसे ध्यान में रखते हुए आगामी 16 मई से 30 जून तक सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में शिक्षण कार्य प्रातःकालीन पाली में पूर्वाह्न 06.00 बजे से मध्याह्न12.00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है।

      इस अवधि में 10.00 बजे पूर्वाह्न से 10.30 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12.00 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगें एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य कार्य यथा-गृह कार्य, कॉपियों की जांच या साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच या मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच एवं पाठ टीका का निर्माण करेंगे।

      इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी करेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपराह्न 01.30 बजे विद्यालय से प्रस्थान करेंगे।

      डीइओ ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन के साथ बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगें।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!