अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      केके पाठक से आहत शिक्षकों को नए ACS एस सिद्धार्थ ने दी बड़ी राहत

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आम लोकसभा चुनाव-2024 आदर्श आचार सहिंता खत्म होते हीं सरकारी कामकाज पुरानी पटरी पर आ गया है। इसी के तहत शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा नये अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जिसमें कई निर्देश दिया गया।

      पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कारनामों से आहत चल रहे शिक्षकों के लिए नये अपर मुख्य सचिव ने राहत की खबर दी है।

      बीपीएम और टोला सेवक नहीं करेगा विद्यालयों की जांचः तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक क समय टोला सेवक और कांट्रैक्टर के द्वारा बहाल बीपीएम भी विद्यालयों का निरीक्षण करते थे, जिससे शिक्षक हीन भावना से ग्रसित होते जा रहे थे।

      अब नए एसीएस ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब बीपीएम और टोला सेवक विद्यालय का निरीक्षण नहीं करेंगे। अधिकारी और कर्मचारी हीं विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। पहले अधिकारी और कर्मी भी अपर मुख्य सचिव के आदेश से ओवरलोड हो रहे थे।

      जिन्हें छुट्टी के दिन छोड़कर बाकी दिन विद्यालयों का निरीक्षण करना होता था।ऐसे में उनका दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा था। नये अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मी सिर्फ पांच बार हीं विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

      मिलेगा 20 मिनट का टिफिनः विद्यालयों में पठन-पाठन के समय में तो बदलाव हुआ हीं। पहले के समयानुसार विद्यालय का परिचालन शुरू होने जा रहा है। एक अच्छी बात यह है कि अब किसी भी पीरियड के बाद 20 मिनट का अल्पाहार ब्रेक होगा, जिसे टिफिन कहा जाता है। जबकि मध्याहन भोजन छुट्टी के वक्त खिलाया जायेगा।

      अब शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतनः नए एसीएस ने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि अभी चल रही प्रक्रिया तीन अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटा जायेगा। अब वैसा कोई आदेश नहीं चलेगा। अब शिक्षकों का वेतन नहीं कटेगा।

      अगर निरीक्षण के क्रम में भी शिक्षक अनुपस्थित रहते है तो वेतन नहीं काटा जायेगा। दोनों हीं मामलों में गायब शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और अधिकतम वेतन स्थगित किया जायेगा। वेतन काटने के आदेश से यह होता था कि शिक्षकों को फिर उस अवधि का वेतन हीं नहीं मिलता था।

      जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी टीआरई-3 की परीक्षाः पिछले दिनों प्रश्नपत्र लीक होने मामले में टीआरई-3 की परीक्षा स्थगित हुई थी। इस मामले में एसीएस ने कहा कि जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में टीआरई-3 का परीक्षा लिया जायेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डायरेक्टर सन्नी पटेल भी मौजूद रहे।

      BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

      देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

      भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव