हिलसा (नालंदा दर्पण)। सीबीआई की टीम हिलसा पहुंचकर नीट प्रश्न पत्र लीक (NEET question paper leak) मामले की जांच करने में जुट गयी है। इसके साथ नीट प्रश्न पत्र लीक के तार नगरनौसा, थरथरी, छबिलापुर, इस्लामपुर, एकंगरसराय के बाद अब हिलसा से भी जुड़ गए हैं।
खबरों के मुताबिक सीबीआई के वरीय अधिकारियों की टीम इस मामले को खंगालने हिलसा पहुंची, जो सबसे पहले थाना पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों से कुछ बिंदुओं पर चर्चा की और फिर टीम के लोग गजेंद्र बिगहा गांव पहुंच गये, जहां राकेश कुमार उर्फ रॉकी के घर पहुंचे।
हालांकि रॉकी नहीं मिला और उसके घर के दरवाजे का ताला भी बंद मिला। सीबीआई टीम के आदेश पर हिलसा थाना पुलिस ने संबंधित वार्ड पार्षद को बुलाया और उसकी मौजूदगी में ताला तोड़कर रॉकी के घर की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान सीबीआई की टीम को क्या हाथ लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम पटना लौट गई।
बता दें कि नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने का खुलासा पटना पुलिस द्वारा परीक्षा के दिन ही किया गया था। इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रहे थी। नीट परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद प्रश्न पत्र लीक को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहा है।
- Criminal Justice System in India: नए कानून का हिलसा के वकीलों ने किया कड़ा विरोध
- PHC upgradation: नालंदा के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कायाकल्प करने की योजना, लेकिन जानें ग्रहण
- Big action: नालंदा जिला शिक्षा विभाग के दो दर्जन बाबुओं का हुआ तबादला
- Bihar School Examination Board: नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने डिटेल
- राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पटना बापू टावर का जल्द होगा पूरा निर्माण